परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा दस दिवसीय मुर्गीपालन और अंडा उत्पादन का निःशुल्क प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में 35 अभ्यर्थियों को मुर्गी पालन एवं अंडा उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। निदेशक अनंत कुमार लाल दास ने सभी प्रशिक्षुओं को अपना व्यवसाय करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने से लेकर अन्य कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीपीएल, ग्रामीण, शहरी बेरोजगारों को ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में आरसेटी संस्था का अहम भूमिका है। इस अवसर पर कार्यपालक सहायक संवश कुमार सिंह समेत अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।
विज्ञापन