परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव एवं सोनवर्षा गांव में मंगलवार की देर शाम अज्ञात बीमारी से चार गाय की मौत हो गई। गायों की मौत से मवेशी पालकों में दहशत का माहौल है। मृत गायों में बड़कागांव निवासी नवलकिशोर महतो, सोनवर्षा के यकुफ अंसारी, केश्वर राय एवं बालकेश्वर राय की गाय शामिल है। गायों के मरने के कारण के संबंध में मवेशी पालकों ने बताया कि गाय को बेचैनी एवं डाफने के 24 घंटे बाद गिर कर मर गई, जबकि स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि डाकहा एवं सारा रोग के कारण गाय मर रही हैं। यकुफ अंसारी ने बताया कि जब गाय की तबीयत खराब होने लगती है तो बैठना छोड़ दे रही है और मिट्टी खा रही है। जब कोई उसके पास जा रहा है तो वह काटने एवं चिल्लाने लगती हैं। इस संबंध में प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि बुधवार को वह कर्मियों के साथ प्रभावित सभी गांवों में पहुंच गाय के मरने का कारणों का पता किया और आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा गया है। दूसरे पशुओं में यह बीमारी नहीं फैले उन्हें इसकी आवश्यक दवाएं दी जा रही है। उन्होंने ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 24 मई से पशुओं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
अज्ञात बीमारी से चार गाय की मौत से मवेशी पालकों में दहशत
विज्ञापन