परवेज़ अख्तर/सिवान : स्वस्थ समाज के सपनों को साकार करने के लिए यहां तीन चिकित्सक सप्ताह में एक दिन निश्शुल्क चिकित्सा दे रहे हैं। वे निश्शुल्क सेवा में 20 वर्षों से समर्पित हैं। प्रत्येक रविवार को मरीजों का यहां मेला दृश्य रहता है। बड़े अस्पतालों में लंबे समय तक इलाज करा निराश हो चुके कई रोगियों के जीवन में स्वस्थ जीवन की खुशियां इन चिकित्सकों से मिल चुकी है। मैरवा प्रखंड में रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर उत्तर घनश्याम मठिया स्थित सर्वेश्वरी समूह शाखा मैरवा में प्रत्येक रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है। 20 वर्ष पहले इसकी शुरुआत हुई थी पहले मरीजों का निश्शुल्क इलाज से हुआ। बाद में चलकर मरीजों से दान स्वरूप 1 रुपये फिर 2 रुपये और अब 10 रुपये लिए जाते हैं। बदले में चिकित्सक इनका इलाज सप्ताह भर की दवा देकर करते हैं। होम्योपैथी पद्धति से इलाज डॉ. विनोद प्रसाद, डॉ. आपसे पटेल और डॉ. सुनील कुमार सप्ताह में एक दिन रविवार को दिन भर यहां निश्शुल्क इलाज करते हैं। शेष दिनों वे अपना अपना क्लीनिक चलाते हैं। प्रत्येक रविवार को करीब 500 से 700 के बीच मरीज बिहार के सीमावर्ती जिला सिवान, गोपालगंज, छपरा और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र देवरिया, बरहज, बलिया, सलेमपुर, सोहनपुर आदि क्षेत्रों से पहुंचते हैं। गायत्री देवी ने बताया कि वह दो माह तक एम्स दिल्ली में इलाज करा चुकी हैं। उन्हें आंख से धुंधला दिखता था। बीमारी दिनों दिन बढ़ती जा रही थी। यहां इलाज से साढ़े 3 महीने में ठीक हो गई। इसके अलावा कई मरीजों ने अपने को ठीक होने की बात कही है। चिकित्सक ने बताया है कि दवा अभी चलेगा चिकित्सक डॉ. विनोद प्रसाद का कहना है कि समाज सेवा के रूप में सप्ताह में एक दिन निश्शुल्क काम करते हैं। इससे उन्हें काफी खुशी हासिल होती है। डॉ. आपसे पटेल और डॉक्टर सुनील कुमार पिछले 19 वर्षों से यहां निश्शुल्क सेवा दे रहे हैं। सर्वेश्वरी समूह संस्थान के मंत्री आशुतोष बहादुर सिंह कहते हैं कि यहां समय-समय पर नेत्र रोग, शिशु रोग, महिला रोग से संबंधित विशेष निश्शुल्क शिविर का आयोजन भी किया जाता है।
महज दस रुपये में सप्ताह भर दवा के साथ इलाज
विज्ञापन