परवेज अख्तर/सिवान: तेज हवा व वर्षा के कारण हुसैनगंज के सिवान-आंदर मुख्य पथ पर हथौड़ा गांव में विद्युत पोल तथा एक जंगली पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान इस रूट पर वाहनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। ग्रामीण सड़क से पेड़ हटाने में जुट गए थे। वहीं जीबी नगर में दो-तीन घरों के छत से कर्कट उड़ गया। बाद में लोगों द्वारा इसे ठीक किया गया। इसके अलावा कई पेड़ गिर गए। बसंतपुर में एनएच 227 ए पर जल जमाव व कीचड़ होने से राहगीर तथा दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा थाना रोड, पुरानी बाजार, प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न जगहों पर जल जमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना। इस प्रकार रघुनाथपुर, सिसवन, आंदर, लकड़ी नबीगंज, हसनपुरा, महाराजगंज, दारौंदा, जीरादेई, गुठनी, नौतन, मैरवा, दरौली, पचरुखी, भगवानपुर हाट समेत अन्य जगहों तेज हवा से वर्षा से जहां कुछ आम-लीची के फल गिर गए वहीं जल जमाव व कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।e