परवेज अख्तर/सीवान : लकड़ी-सीवान मुख्य मार्ग पर सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्सा पर बरईयाटोला के समीप पेड़ गिर गया. जिसमें तीन लोग चोटिल हो गये. बताते चलें कि शुक्रवार की दोपहर लकड़ी-सीवान मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा पर चालक सहित तीन लोग सवार होकर जा रहे थे. अभी वह महादेवा ओपी क्षेत्र के बरईया टोला गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पकड़ी का पेड़ रिक्शा पर गिर गया. जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में तीनों चोटें आई है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया. पेड़ को जेसीबी द्वारा हटाया गया. घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही पेड़ गिरना शुरू हुआ, चालक की नजर पेड़ पर पड़ गई और उसने सवारियों को जल्दी से उतरने के लिये कहा. इसी बीच पेड़ को डालियों से चोटे लग गयी. इधर पेड़ गिरने से बरईया टोला, हकाम, ओरमा, नवका टोला, बांसोपाली को जाने वाली ग्यारह हजार की हाईटेंशन तार टूट गया. जिससे इन सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.