प्रमंडलीय लोक समिति सदस्यों ने बनाई रणनीति

0
radniti

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बुधवार की शाम प्रमंडलीय लोक समिति के संयोजक सह पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय लोक समिति के सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्र एवं राज्य प्रायोजित विभिन्न विकासोन्मुख कार्य योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार बढ़ने पर अंकुश लगाने एवं अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस संबंध में डीएम एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली पर प्रतिबंध लगाने के लिए हम कटिबद्ध है। उन्होंने शराब बिक्री मामले में पुलिस कप्तान द्वारा एसआई अनिल सिंह और सिपाही हरिकिशोर यादव को सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई के प्रति हर्ष जताते हुए पुलिस कप्तान के इस सराहनीय कदम की सराहना की गई। इस मौके पर लोक समिति के सदस्य डॉ. सुरेंद्र तिवारी, राजेश्वर त्रिपाठी, विद्या सिंह, दशरथ प्रसाद, विजय प्रसाद गुप्ता, रामनाथ सिंह, गौतम प्रसाद, शेख हसन इमाम, गंगासागर प्रसाद, राहुल रंजन गुप्ता, बनारसी प्रसाद, डॉ. आनंद कुमार, थानेदार राय, श्रीकांत यादव, हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali