परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार को शिक्षाविद सीता शरण वर्मा के निवास पर क्षेत्र के शिक्षा प्रेमी एंव बौद्धिक लोगों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जेता वर्मा ने किया. स्व. सीता बाबू के शिक्षा के प्रति उनके योगदान को याद किया गया एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया. इस अवसर पर सुरेंद्र पांडे ने सीता बाबू के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी की भूमिका समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है.
जिसकी कमी समाज में हमेशा रहेगी. एक शिक्षक के रूप में आदर्श शिक्षक भूमिका निभाई एवं समाज के वंचित, उपेक्षित लोगों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, कृष्णा यादव, रंजन कुमार, डॉ बीएन पांडे, कमलेश भगत, शशिभूषण ओझा, नैयर खां, धुरंधर राय, संजीव कुमार, पप्पू पांडे, आदित्य कश्यप, मोतीचंद्र कुशवाहा मौजूद रहे.