परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया मदरसों में गणतंत्र दिवस का तिरंगा फहराया गया।बड़हरिया तरवारा रोड़ समीप मदरसा अरबिया नेमतिया इक़बालूल उलूम में झंडा फहराने के बाद मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना वलीउल्लाह ने कहा कि देश की आजादी में मुस्लिमों का बड़ा योगदान रहा है। इसके अलावा संविधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा सरकार ने मदरसों के बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रखी है। मदरसे के बच्चे भी पढ़कर देश में आईएएस आईपीएस डॉक्टर बन सकते हैं। मदरसा के बच्चो ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नातिया कलाम पेश कर कहाँ की सहमा सा है वतन ,कुछ लोग खून मांगते है। कुछ लोग मुझसे ,मेरा हिंदुस्तानी वजूद मांगते है। जमाना बीत गया है, जिनका फिरंगियों की मुखबिरी में, वो आज मुझसे मेरी देशभक्त होने का सबूत मांगते है।
विज्ञापन