परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के नियमित शिक्षकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गई है। वेतन नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई,दवा समेत अन्य खर्च के लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नियमित शिक्षकों के वेतन में विलंब होने के कारण एलाॅटमेंट नहीं होने की बात जनवरी माह में बीआरसी के बीआरपी व समन्वयकों ने बताई थी। इसी माह फरवरी में एलाटमेंट आने की सूचना प्राप्त है। अब शिक्षा विभाग के कार्यालय के कर्मियों का कहना है कि सीएफएमएस मशीन खराब हो जाने के कारण वेतन की निकासी नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन