सिवान में स्कूली छात्रों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-मलमलिया मुख्य पथ पर जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में गुरुवार की सुबह स्कूली छात्रों को परिभ्रमण पर ले जा रही बस में सामने से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत पटना इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई। जबकि बस का चालक घंटों क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसा रहा। काफी मशक्कत के बाद उसे स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद बच्चों व लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े और सभी को बाहर निकाल कर किसी तरह एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों की मदद से इलाज के लिए मुख्यालय अस्पताल में भेजा गया। मृत चालक की पहचान पटना निवासी ट्रक चालक विकास राय के रूप में हुई । जानकारी के अनुसार नौतन प्रखंड के सेमरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय-1 के बच्चे मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण को निजी बस द्वारा पटना जा रहे थे। बस में 34 बच्चों के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो अन्य शिक्षक सवार थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुबह पांच बजे विद्यालय परिसर से सभी बच्चे बस में सवार होकर निकले थे। जैसे ही बस सिवान-मलमलिया मुख्यमार्ग स्थित नथनपुरा गांव के पास पहुंची,पटना की तरफ से लोहे के रॉड लेकर आ रहे ट्रक के चालक ने बस में सामने से टक्कर मार दी। ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में सवार बच्चों में करीब आधा दर्जन बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही बस चालक शैलेंद्र गोड़ को दोनो गाडियों के बीच फंसे होने के कारण जेसीबी व गैस कटर की सहायता से काटकर काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अमन समीर, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय, जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, श्रीनिवास यादव समेत कई अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया।