परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना मुख्यालय बाजार में रविवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी रब्बेद्दीन मियां की पुत्री फूलचंद खातून (10) है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश मोहन, एसआई रामाधार सिंह, उमाकांत राय, एएसआई बीएन राम दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे। वहीं काफी संख्या में मृत बच्ची के परिजन भी पहुंच गए और अस्पताल में रोने चिल्लाने लगे जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।इसके बाद मृत बच्ची के परिजनों ने उसके शव को भगवानपुर अपने गांव लाया और एनएच 101 को जाम कर प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी लेकिन थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप और समझाने बुझाने के बाद से आक्रोशित ग्रामीण मान गए। इधर घटना के बाद से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर गांव निवासी सेराजुद्दीन मियां की नातिन फूलचंद खातून (10) घर की महिलाओं के साथ भगवानपुर बाजार आईं थीं। इस दौरान मलमलिया से छपरा की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। गौरतलब हो कि मृत बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। सोमवार को उसे नाना के घर से अपनी मां के साथ अपने घर जाना था। अपने लिए कपड़ा खरीदवाने बाजार गई थी। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज दिया है ट्रक को जब्त कर थाना लाई है। वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
भगवानपुर में ट्रक ने मासूम को रौंद दिया, मौत
विज्ञापन