जावेद खान/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भीमपुर गाँव निवासी सतेंद्र सिंह की मौत सिवान के सिसवन थाने के मेंहदार मन्दिर से जल चढ़ाकर लौटते समय सारण जिला के रसूलपुर थाना के समीप टोलटैक्स के पास अहले सुबह सड़क दुर्घटना में हो गई और वही बेलोरो वाहन में सवार आठ गंभीर रुप से घायल हो गए । वही घायल बीबीके बंगरा निवासी सिंघासन शर्मा के पुत्र मंटु शर्मा भीमपुर निवासी लालमोहर सहित अन्य घायल हो गए जिनका इलाज़ एकमा पीएचसी में किया गया और मंटु शर्मा और लालमोहर की हालत चिंता जनक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उनकी इलाज चल रहा है। मृतक सतेंद्र सिंह की लाश जैसे ही बड़हरिया थाने के भीमपुर गाँव में पोस्टमार्टम कराकर पहुँची तो गाँव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों की चीख पुकार की आवाज सुनकर मृतक के दरवाजा पर लोगो की भीड़ उमड़ गई और गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना पाकर सदरपुर पूर्व मुखिया सीताराम पासवान,मुखिया पति शम्भू शर्मा,पूर्व पार्षद संगीता कुमारी,ने परिजनों के ढाढस बधा रहे थे। ज्ञात हो कि भीमपुर गाव से मृतक सतेंद्र सिंह अपने साथियो के साथ 12 बजे रात्री में बोलोरो से मेंहदार के लिए निकले। मेहदार से जल भरकर चार बजे भोर में घर के लिए निकले जैसे ही सारण जिला के रसूलपुर थाना के समीप टोलटैक्स के पहुचे की पीछे से एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी जहाँ सतेंद्र सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। और गाड़ी में सवार आठ गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर सारण के रसूलपुर थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी और घायलों की इलाज़ एकमा पीएचसी में की गई।जहाँ दो की हालत चिंता जनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मेहंदार जलाभिषेक कर लौट रहे शिव भक्त की सड़क दुर्घटना में मौत, कई घायल
विज्ञापन