रेल मंत्री को ट्वीट कर स्टैंड में अधिक वसूली की शिकायत

0
tweet

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर बनाए गए साइकिल व बाइक स्टैंड में तय भाड़ा से अधिक रुपये वसूलने की शिकायत हसनपुरा के एक युवक ने रेल मंत्री पीयुष गोयल को ट्वीट कर की है। ट्वीट 25 मई की रात आठ बजे किया गया था। इसके बाद ट्वीटर एकांउट पर ही जांच के आदेश वाराणसी मंडल के डीआरएम को दिए। वहीं जांच के आदेश मिलते ही जंक्शन के स्टेशन मास्टर से इस पर सवाल जवाब किया गया है। हालांकि इस बारे में जंक्शन के किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इन्कार किया। बता दें कि हसनुपरा निवासी मुजफ्फर इलियास ने जंक्शन पर बने साइकिल और दो पहिया वाहन के स्टैंड में तय किराया से दोगुना दाम वसूलने की शिकायत ट्वीटर पर बने इंडियन युथ ग्रुप के माध्यम से की। इसके बाद 28 मई की सुबह 8.25 मिनट पर डीआरएम वाराणसी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए। बता दें कि अक्सर जब भी परीक्षा का समय आता है तो छात्रों द्वारा स्टैंड में अधिक रुपये वसूलने की शिकायत की जाती है। उसी को लेकर इंडियन युथ ग्रुप द्वारा भी इस मामले को उठाया गया। इधर ट्वीट के बाद जंक्शन पर सभी अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali