परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बैरागीपुर हत्याकांड में संलिप्त एक महिला सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बता दें कि 20 अगस्त 2019 को शाम 7:30 बजे बैरागीपुर गाँव निवासी रामस्वरूप साह के 34 वर्षीय पुत्र मनोज की हत्या कर शव को घर के पीछे धान के खेत में छोड़ कर हत्यारे फरार हो गए थे । जिसके बाद मृतक की पत्नी अनिता देवी ने चंपा देवी, दयाशंकर साह, रंजू कुमारी तथा ललन साह समेत चार को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया था, उनमें से पुलिस ने चंपा देवी पति ललन गोंड़ को हत्या के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था । उसी मामले में पुलिस ने विगत रात्रि में छापेमारी कर दयाशंकर साह तथा रंजू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।
नौतन के बैरागीपुर हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार
विज्ञापन