स्टेशन पर बनेगा दो अतिरिक्त जीआरपी केन्द्र

0
train

परवेज अख्तर/सिवान : छपरा-गोरखपुर रेलखंड के स्थानीय जंक्शन पर जल्द ही यात्रियों को दो अतिरिक्त जीआरपी सहायता केंद्र मिलेंगे। इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर जबकि दूसरा ठीक सामने ही प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थापित होगा। जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआरपी के निर्देश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। कुछ दिन पूर्व जब एसआरपी अशोक कुमार सिंह यहां आए थे तो उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सहायता केंद्रों को बढ़ाने की बात कही थी। जिसको अमल में लाते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है। जैसे ही सहायता केंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद एक निश्चित तिथि को एसआरपी द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन कराया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक सहायता केंद्र पर एक सिपाही की आठ घंटे की ड्यूटी होगी। जो सहायता के लिए आए यहां आए यात्रियों की हरसंभव मदद करेंगे। ज्ञात हो कि जंक्शन के एक छोर के अंतिम में जीआरपी थाना है जो यात्रियों की मदद व विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महती भूमिका निभाता है। लेकिन बड़े स्टेशन के लिहाज से दूरी होने के कारण वहां यात्री आने-जाने में संकोच करते हैं। वैसे जीआरपी अपनी ड्यूटी के दौरान प्रत्येक प्लेटफार्म होती है। पर, कई बार ऐसा भी होता है कि जंक्शन के दूसरे छोर पर हुई किसी घटना का पता देर से हो पाता है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से नव स्थापित नवीनतम सहायता केंद्र काफी मददगार साबित होंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali