परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले में खरीफ सीजन में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए बिहार राज्य बीज निगम ने कृषि विभाग की योजनाओं के तहत किसानों के घर-घर बीज उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी। इसके तहत जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के हेतिमपुर पंचायत के कृषि समन्वयक विनोद रंजन व किसान सलाहकार संदीप कुमार यादव द्वारा किसानों के घर जाकर बीज उपलब्ध कराया गया था। इनके इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर 11 सितंबर को बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दोनों कर्मियों के खाते में मुख्यालय स्तर से प्रोत्साहन राशि को अंतरित कराया है।
साथ ही इनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की बात कही है। इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने दोनों कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी योजना है कि अब किसानों के घर जाकर बीज पहुंचाया जाए। ताकि किसानों को परेशानी न हो। इसके लिए किसानों को पांच रुपये शुल्क के रूप में बीज पहुंचाने वाले व्यक्ति को देना होगा। इस साल कोरोना के चलते किसानों को बाहर निकलने और परेशानी थी। ऐसी स्थिति में इन कर्मियों का कार्य सराहनीय रहा।