संठी गांव में मुख्य दरवाजा तोड़ ढाई लाख की चोरी, पांच आरोपित

0
chor

घर के सभी सदस्य रहते हैं बाहर

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर स्थानीय थानाक्षेत्र के संठी गांव से घर का मुख्य दरवाजा व खिड़की तोड़कर ढाई लाख मूल्य की संपत्ति चोरी का मामला प्रकाश में आया है. गांव निवासी सूर्य कुमार दुबे ने एक लिखित आवेदन देते हुए नामजद चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के संबन्ध में बताया जा रहा है कि गांव निवासी सूर्य कुमार दुबे की घर की मुख्य दरवाजे व घर की खिड़की तोड़ कर घर मे प्रवेश कर घर मे रखा ढाई लाख की सम्पति चोरी कर ली गई. आवेदक के मुताबिक चार पंखे, तीन चौकी, दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, दो अटैची, एक साइकिल, तीन क्विंटल चावल, दो क्विंटल गेंहू, बर्तन, दो पासपोर्ट व बक्सा में रखे सोने व चांदी के जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर ली गई है. घर में कोई सदस्य नहीं रहता था. सभी सदस्य हरियाणा के गुड़गांव शहर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. घर मे एक बृद्ध महिला रहती थी. वह भी तीन माह पूर्व अपने बेटे जे पास चली गई. यह चोरी की घटना 24 दिसम्बर की रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी पड़ोसी द्वारा अगले दिन सुबह में दी गई. घटना कि जानकारी मिलते ही घर के सदस्य अगले दिन घर पहुंचकर देखा कि घर के मुख्य दरवाजे व खिड़की टूटे हुए हैं. अंदर जाने पर पूरा समान बिखरा पड़ा था. थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali