परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा में सीएसपी संचालक और मोबाइल व्यवसायी से हुए लूट की घटना में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पूछताछ के बाद इसका उद्भेदन करते हुए पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। बता दें कि मैरवा थाना क्षेत्र में गत दिनों 24 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देख कर बदमाशों ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़े कर दिए। 28 फरवरी की रात मझौली चौक स्थित गुप्ता मोबाइल के दुकानदार शैलेंद्र कुमार गुप्ता से घर जाते समय बदमाशों ने सिसवा खुर्द नहर मार्ग पर 45 हजार रुपये और 10 एंड्राइड फोन लूट लिए थे।
इस घटना के 24 घंटे के अंदर मैरवा- प्रतापपुर मार्ग के नवका टोला के निकट नकाबपोश बदमाशों ने देवरिया जिला के बनकटा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के सीएसपी संचालक उपेंद्र कुमार राय से हथियार के बल पर 71 हजार रुपये लूट ली थी। दोनों घटनाओं को 24 घंटे के अंदर अंजाम देकर बदमाशों ने दहशत पैदा कर दी और पुलिस के सामने बड़ी चुनौती दे डाली। आरक्षी अधीक्षक ने इस घटना के बाद पुलिस टीम गठित किया। इसमें मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार और दरौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह शामिल थे। दोनों थानाध्यक्ष ने कई जगहों पर छापेमारी की और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनमें मझौली चौक के प्रेम कुमार तथा उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने लूट कांड में अपने अन्य साथियों के साथ संलिप्तता भी स्वीकार की। पुलिस उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दावा कर रही है कि कुछ रुपये और सामान भी बदमाशों से बरामद हुए हैं।