- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किया पहचान
- पुरानी रंजिस में राजेश को मारी गयी है गोली
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहन बाजार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने महाराजगंज के एक दैनिक अखबार के पत्रकार राजेश अनल को गोली मारकर घायल कर दिया था.इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.उन्होंने कहा कि बीते 7 जनवरी की संध्या तकरीबन 5:00 बजे महाराजगंज के स्थानीय पत्रकार राजेश अनल को दुकान से घर जाने के दौरान मोहन बाजार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था .जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज पोल्सत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.जिसमें अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करते हुए अपराधियों की पहचान की गई.वही अपराधियों द्वारा पहने गए जैकेट और जूता के आधार पर महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार अंबेडकर नगर निवासी प्रभुनाथ राम का पुत्र अभिजीत कुमार उर्फ मिश्रा और अशोक कुमार का पुत्र प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.जहां उन लोगों द्वारा स्वीकार किया कि हम लोग एक और अपने मित्र के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिए हैं.गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं प्रवीण कुमार द्वारा घटना के समय पहना गया वस्त्र बरामद किया गया.वहीं एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.एसपी ने यह भी बताया कि यह पत्रकार को पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है.उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा ऐसी बहुत सारी जानकारियां दी गई है.वही श्री सिन्हा ने बताया कि यह मामला जेल से जुड़ा हुआ है जिसका अनुसंधान चल रहा है और फरार अपराधी महाराजगंज का ही निवासी है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
पत्रकार के साथ तीन बार हुई है घटना
बताते चलें कि महाराजगंज के स्थानीय पत्रकार राजेश अनल के साथ तीन बार घटनाएं हुई है.जो पहली घटना 1999 में घटित हुई थी जबकि दूसरा महाराजगंज मेले के दिन उन्हें चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया दिया था.जबकि तीसरा घटना बीते 7 जनवरी की संध्या की है जहां अपराधियों ने जान से मारने की नियत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।