परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा से एक ट्रक के चालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिट्टी का अवैध तरीके से कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।ट्रक चालक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति एक राजनीतिक दल के विंग का सदस्य बताया जाता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद मैरवा थाना पर पैरवीकारों का जमावड़ा लग गया। इसे देखते हुए पुलिस ने उसे मैरवा थाना से हटाकर टाउन थाना भेज दिया। इस संदर्भ में पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस संदर्भ में बताते हैं कि खनन विभाग की टीम ने गिट्टी के एक ओवरलोडेड ट्रक को छोटका मांझा के निकट रोक लिया, लेकिन जबरन ट्रक से गिट्टी छोटका मांझा में अनलोड करा दिया गया। इसके बाद खनन विभाग की टीम मैरवा थाना पहुंची और पुलिस के साथ छापामारी कर चालक मिर्जापुर का रवींद्र कुमार और छोटका मांझा के मृत्युंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मृत्युंजय सिंह एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति हैं। वे ट्रक से जरूरतमंदों के कहने पर गिट्टी मना कर आपूर्ति करते हैं । यह ट्रक मिर्जापुर से छोटका मांझा लाया गया था।
दो ट्रक को थानाध्यक्ष ने किया जब्त
असांव थाना क्षेत्र के तियर मोड़ पर बुधवार की सुबह असांव थानाध्यक्ष पशुराम सिंह ने लोहा से लदा दो ट्रक को जब्त कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ट्रक में दरौली से रघुनाथपुर के तरफ जा रहा था। गुप्त सूचना पर दोनों ट्रक को जब्त कर इसकी सूचना परिवहन विभाग को दे दी गई है।