परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर से गस्ती कर रही पुलिस ने एक बाइक पर बैग लिए दो युवक को पकड़ लिया. जांच के दौरान बैंग से 75 पीस शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है. गिरफ्तार युवक सीवान के हुसैनगंज के सिंगार पट्टी मठिया के रवि कुमार तथा बीरबल कुमार है. बताया जाता है कि दो युवक शराब लेकर यूपी से सीवान जा रहे थे.पुलिस को जैसे ही भनक लगी तो वाहन जांच शुरू कर दिया. जो जांच के दौरान पुलिस में दोनों युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
विज्ञापन