परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान-छपरा रेल खंड के सिसवन ढाला स्थित रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सिसवन ढाला पर दो बाइक से एक मालगाड़ी टकरा गई। घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि दोनों चालक बालबाल बच गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए सिसवन ढाला पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर तैनात गेट मैन ने एक बाइक चालक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के अधिकारी ने बाइक जब्त कर आरपीएफ पोस्ट पर भेजा दिया। जानकारी के अनुसार सिसवन ढाला बंद था। सिसवन की तरफ से दो बाइक सवार अपनी-अपनी बाइक को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे।
जैसे ही डाउन रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश दोनों बाइक सवारों ने की उनकी बाइक ट्रैक के पास फंस गई। इसी दौरान उस ट्रैक पर जंक्शन की ओर से मालगाड़ी चल पड़ी। जान पर सामत आते देख बाइक सवार बाइक छोड़ भाग निकले। इसके बाद मालगाड़ी बाइक को रौंदती हुई आगे बढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक ट्रेन के इंजन के साथ कुछ दूर तक चली गई। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी को लेकर सिसवन ढाला को गेट मैन ने बंद किया था। तभी दो बाइक सवार बाइक लेकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच बाइक ट्रैक में फंस गई और मालगाड़ी के इंजन के नीचे आ गई। गेट मैंन द्वारा एक बाइक चालक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार है उसकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था। पकड़ा गया युवक इरफान हुसैन अंसारी है जिससे पूछताछ की जा रही है।