53 रेल टिकट के साथ दो दलाल गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: आरक्षित टिकटों की दलाली करने वाले दो दलालों को आरपीएफ और सीआइबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों दलालों के पास से 1 लाख से अधिक रुपये के टिकट बरामद हुए हैँ। इनसे पूछताछ के बाद देर शाम आरपीएफ ने इनका चालान कर दिया। दलालों की गिरफ्तारी जंक्शन से और जीरादेई से हुई है। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जंक्शन के सामने आफरीन ट्रेवल एजेंसी में टिकट की दलाली की जा रही है। इसके बाद वहां छापेमारी की गई तो वहां से 46 टिकट विभिन्न स्थानों के लिए पाए गए। साथ ही यहां से कई आइडी भी मिले। इसके बाद दुकान में रखे सिस्टम को जब्त कर लिया गया। दुकान से नया बाजार पोखरा निवासी अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जीरादेई स्टेशन से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया दलाल जीरादेई थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी मजिस्टर गुप्ता है। इसके पास से सात रेलवे आरक्षित टिकट प्राप्त किया गया। इन टिकट की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जाती है। गिरफ्तार दोनों दलालों को रेलवे एक्ट के तहत सोनपुर मजिस्ट्रेट के समक्ष शनिवार को पेश किया जाएगा। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर संजय कुमार राय, सब इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार, सिपाही इंद्रजीत यादव, राजेश यादव, महेश कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali