शादी वाले घर में रंगेहाथ दो चोर पकड़ाए, गृहस्वामी ने किया पुलिस के हवाले

0

छपरा: चोरी की घटनायें दिनों दिन बढ़ती जा रही जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। रात रात भर लोग जागते नजर आ रहे है। प्रशासन की गाड़ी केवल गश्ती के नाम पर बालू और दारू की जांच जुटी हुई है। घटना के पुलिस घंटो इंतजार के बाद पहुंचती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जी हां घटना मुफसिल थाना क्षेत्र शेरपुर पंचायत के घेघटा गाँव के संजय सिंह की घर की है जहाँ उनके घर मे भतीजी की शादी समारोह की तैयारी चल रहा है तभी दो चोर उनके घर मे घूमते नजर आए। महिलाओं को शक हुआ तो उन्होंने लोगो से कहा जब तक लोग कुछ समझते दोनो चोर भागने का प्रयास करने लगे जिसे संजय सिंह ने पकड़ लिया। तब तक उनके साथी भागने में कामयाब हो गए। लेकिन दोनों चोर ने अपने साथी की बात को नही स्वीकार किये ।

लेकिन गृहस्वामी ने बताया कि दो मोबाइल गायब है जिसकी कीमत हजारों में थी। वही शादी समारोह मे आयी महिलाओं ने बताया बहुत से सामान जिसमे गहने वगैरह नही मिल रहे है जो शक है कि ये दोनों चोर अपने साथियों की सहायता से गयाब कर दिए है। जिसकी कीमत लाखो में थी।

हद तो तब हो गई जब पकड़े गए चोर की घटना मुफसिल थाना को दी गई, पुलिस को आने में समय लगा । लोगोंं ने पुलिस प्रशासन के आने के बाद प्राथमिकी कर उन्हें पुलिस को सौप दिया ।

बताया जाता है दोनों चोर शेरपुर नया बस्ती का रहने वाले हैंं और दारू के नशे में चूर थे। जब कि बिहार में दारू बंद है । फिलहाल पुलिस ने उससे पूछताछ कर रही है।