परवेज़ अख्तर/सीवान:- शनिवार की देर शाम जिले के महादेवा ओपी पुलिस ने सिवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर झुनापुर पेट्रोल पंप समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को लोडेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जबकि इनका एक सहयोगी भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों अपराधी बड़हरिया के हैं। इनमें एक अपराधी पूर्व में लूट, हत्या सहित अन्य कांडों में नामजद भी रहा। बताया जाता है कि महादेवा ओपी के एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में संध्या गश्त दल वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिवान से बड़हरिया जाने के क्रम में एक बाइक पर सवार तीन युवकों को देख पुलिस ने उन्हें रोका तो बाइक चालक ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकते ही पीछे बैठा युवक पुलिस को देख फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने युवक को कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया। संदेह होने पर पुलिस ने बाइक सवार की जांच की तो इनके पास से एक लोडेड पिस्टल और 7.65 एमएम के तीन जिंदा गोली बरामद हुआ। बता दें कि पकड़े गए युवक संतोष राम (35), नवाब हुसैन हवारी (20) दोनों बड़हरिया थाना के पड़रौना गांव निवासी हैं। महादेवा ओपी प्रभारी ने बताया कि संतोष राम के पास जांच के दौरान एक लोड़ेड पिस्टल और साथ में बैठे नबाब हवारी के पास से दो जिंदा गोली 7.65 एमएम की बरामद की गई तथा एक काला रंग का पैशन प्रो बाइक भी जब्त किया गया। पकड़े गए दोनों युवक को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस को चकमा देकर भागने वाला युवक नवाब हवारी का छोटा भाई आजाद हवारी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। संतोष राम का है आपराधिक इतिहास, अन्य की कर रही पुलिस जांच जानकारी के अनुसार संतोष राम पूर्व में बड़हरिया थाना में कई मामलों में नामजद है। जबकि हत्या, लूट के भी मामले इस पर दर्ज है। पुलिस इसके आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है। जबकि इसके साथ गिरफ्तार नवाब हुसैन हवारी के आपराधिक इतिहास की पड़ताल कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
वाहन जांच के दौरान लोडेड पिस्टल सहित दो पकड़े गए, जेल
विज्ञापन