परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित दो होटल में श्रम विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर काम कर रहे दो बाल श्रमिकों ने मुक्त कराया। इस संबंध में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दारौंदा सह न्यू जक्कनपुर पटना निवासी नरेश प्रसाद ने दोनों होटल मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी करने के लिए दारौंदा थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 24 नवंबर को जिला धावा दल द्वारा मां स्वीट्स एवं चार्ट कार्नर और शुभम भोजनालय दारौंदा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज निवासी एवं दारौंदा थाना क्षेत्र के दारौंदा के एक बालक को बाल श्रमिक के तौर पर काम करते पाया गया। इस मामले में होटल मालिक दारौंदा थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी मनीष कुमार एवं उजांय निवासी चंदन साह को आरोपित किया गया है। दोनों बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति सिवान के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इन दोनों दुकानदार के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। टीम में कई पदाधिकारी शामिल थे।