दोनों आरक्षी का पटना में चल रहा इलाज, आये दिन गुठनी में मिल रहे डेंगू के मरीज
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के दो आरक्षियों को डेंगू बुखार होने की जानकारी मिली है. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि आरक्षी शोएब अख्तर व संदीप कुमार को बुखार आया था और उनलोंगों ने इलाज के क्रम में जांच के बाद सूचना दिया है कि डेंगू बुखार हो गया है. डेंगू पीड़ित दोनों आरक्षी प्राथमिक इलाज के बाद पटना चले गये है. गुठनी में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या से ग्रामीण काफी चिंतित है. गुठनी पीएचसी में डेंगू जांच का न तो कोई व्यवस्था है और ना ही क्षेत्र में डेंगू के बचाव के लिये कोई छोडकाव हो रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सब्बीर अख्तर ने बताया पीएचसी में डेंगू जांच का कोई किट नहीं है और क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर काला ज्वर का छिड़काव हो रहा है. गुठनी में मस्तिष्क ज्वर से चार दिन पहले एक बालक रोहित कुमार की मौत भी हो चुकी है.