सीवान के रघुनाथपुर में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। सूबे में किसी जिले का यह पहला गांव है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 5 तक पहुंच गई है। कोरोना पॉजीटिव युवक पत्नी और मां के पॉजीटिव पाए जाने की रिपोर्ट जारी होने के बाद देर रात आई रिपोर्ट में उसी परिवार के दो और पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें एक युवती और एक युवक शामिल है। बिहार में अभी तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 हो चुकी है। वहीं केवल सीवान जिले के ही 10 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पंजवार में कोरोना का पहला मरीज ओमान से 21 मार्च को अपने घर लौटा था। युवक का सैम्पल जांच से उसके पॉजीटिव होने की बात सामने आयी। 3 अप्रैल को उसे कोरोना का मरीज घोषित किया गया था। इसके बाद युवक के परिवार से जुड़े कुल 28 लोगों को पंजवार के ही पंचायत सरकार भवन में क्वारंटीन कर दिया गया। इसमे 6 लोगों को तो 5 अप्रैल और 3 लोगों को दो दिन पहले शहर के प्रकाश होटल में क्वारंटीन किया गया है। इन सभी का सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जिसमें 4 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव घोषित किया जा चुका है। जबकि 5 लोगों की अभी रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। इधर मंगलवार को युवक की पत्नी और मां का रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के बाद रात में ही पंचायत सरकार भवन में क्वारंटीन अन्य सभी सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की टीम सीवान लेकर चली गई है। इधर पंजवार में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के कारण जिला और स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। गांव और आसपास के लोगों में भी डर का माहौल बन गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali