परवेज अख्तर/सिवान:- बसंतपुर एवं लकड़ी नवीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लखनौरा सब्जी मंडी में लूट के घटना को अंजाम देने वाले दो लूटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को मंडल कारा सीवान भेज दिया। दोनों लूटेरे लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। एक अपराधी लखनौरा का हरीओम प्रसाद तो दुसरा गोपालगंज जीला के बैकून्ठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा निवासी बिशाल सिंह बताया जाता है।इनलोगो के स्वीकारोक्ति ब्यान में इस लूट कांड में तीन ब्यक्ति और शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी है। ज्ञात हो कि लखनौरा सब्जी मंडी में गत 12 जनवरी को दिन दहाड़े 12:00 बजे दिन में थोक सब्जी विक्रेता शौकत अंसारी से तेरह लाख रुपए लूट लेने वाले अपाची बाइक पर सवार चार अज्ञातो के विरुद्ध शौकत अंसारी ने प्राथमिकी कांड संख्या 13/ 2020 दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार करने की मुहिम तेज कर दी गईं थी। पुलिस कप्तान के निर्देश पर बसंतपुर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार समेत कई तेज तर्रार पुलिस गिरफ्तारी में जुट गये थे। संदेह के आधार पर कई लोगों को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करते हुए पुलिस सफलता के मार्ग पर पहुँची। हालाँकि लूट के रूपये बरामद करने में पुलिस अभी असफल रही है। स्थानीय बहुत से लोगों को जेल भेजे गये अपराधियों पर इस तरह का कृत्य किये जाने पर संदेह है। लोगों का कहना है की पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए गलत मुकदमे में फसाते कर निर्दोष लोगों को जेल भेजी है।
लखनौरा लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार भेजे गये जेल
विज्ञापन