दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला आज से, तैयारी पूरी

0
aakda mela

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर मुख्यालय में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला रविवार से शुरू होगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन हर हाल में शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस चुकी है। शांति समिति की बैठक में एएसपी संजय कुमार तथा एसडीओ मंजीत कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आर्केस्ट्रा के जगह पर झाकियां निकाली जाए। प्रशासन आप के साथ है। हम हर कीमत पर शांतिपूर्ण जुलूस और मेले को संपन्न कराने के लिए आपके साथ हैं। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि जुलूस और मेले में बसंतपुर, भगवानपुर, गोरेयाकोठी, नबीगंज पुलिस के अलावे सिवान से महिला पुलिस, लाठी पार्टी तथा पुलिस बल को मंगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर जुलूस और मेले में रखी जाएगी। शराब पीने एवं बिक्री वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, इसके लिए छापेमारी भी की जा रही है। शांतिपूर्ण जुलूस को संपन्न कराने हेतु 225 लोगों पर 107,100 लोगों पर 116 तथा 2 लोगों पर सीसीए का निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेला का उद्घाटन

दो दिवसीय जुलूस और मेला का उद्घाटन रविवार की शाम 7 बज कंट्रोल रूम में फीता काटकर कबीर कुंज बसंतपुर के महंत 108 अनुपम दास महाराज करेंगे तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। कंट्रोल रूम गांधी आश्रम में गांधी सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मालती कुमारी, थानाध्यक्ष उदय कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन, पुलिस, गणमान्य लोग तथा मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।