परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के बखरी में स्थित आनंदबाग सुंदरबाग में जय गुरुदेव जय सरकार के उद्घोष के बीच दो दिवसीय संत मेला शुरू हो गया। इस दौरान श्रद्धा और भक्ति की अविरल धारा में श्रा्द्धालु गोता लगात रहे। बुधवार की दोपहर मठाधीश राजबल्लभ दास उर्फ जंगली बाबा ने संत स्वामी जगन्नाथ दास व भगवान दास की समाधि पर बने मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद यज्ञशाला में पूजा अर्चना की। इस दौरान पूजा व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूजा अर्चना के साथ मठ की परिक्रमा की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
बेजोड़ है मठ का प्राकृतिक सौंदर्य :
सम्मेलन में भाग लेने आए सिवान शहर के सुनील सिंह, आंदर बाजार के पंकज कुमार, चैनपुर बाजार के भानु सोनी, नारायण प्रसाद, रफीपुर के मुन्ना यादव आदि ने बताया कि दाहा नदी की कलकल करती धारा व हरे भरे पेड़ों से घिरे मठ का प्राकृतिक सौंदर्य श्रद्धालुओं को बरबस अपनी ओर खींच रहा है। सुबह व शाम अगरू चंदन धूप की सुवाषित हवा व स्वच्छता बेजोड़ है।इस दौरान मठाधीश जंगली बाबा ने कहा कि गुरु अपने शिष्य के अंदर असीम संभावनाओं के द्वार खोल देता है। इससे व्यक्ति अपनी सीमाओं को पार कर अनंत ब्रह्मांड का अंग बन जाता है। सभी के जीवन में गुरु अवश्य होना चाहिए। जिनके जीवन में गुरु नहीं है, उनको श्रद्धा भाव से गुरु खोजना चाहिए। गुरु मिलने पर नतमस्तक होकर अपना अहंकार उनके चरणों में रख देना चाहिए। गुरु के प्रति समर्पित होते ही गुरु तत्व, गुरु कृपा, गुरु ऊर्जा, गुरु स्पर्श और गुरु वाणी शिष्य के भीतर बहनी आरंभ हो जाती है। जब भी गुरु के सामने जाएं, तब धन, कुटुंब, मान-सम्मान या बड़े पद-प्रतिष्ठा वाले बनकर ना जाएं। केवल श्रद्धा भाव से गुरु के प्रति नतमस्तक हो जाएं।
कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन :
मठ के पूरब स्थित अखाड़ा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहलवान घुरापाली निवासी अमर सिंह, भागर निवासी श्यामबाबू यादव, बलिया निवासी रवींद्र यादव, राजपुर निवासी जयप्रकाश मिश्र, गंगपुर सिसवन निवासी विकास पहलवान, बखरी के मेघनाथ यादव, अमित सिंह आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रो. डा. धनंजय यादव ने बताया कि यह आयोजन पिछले 60 वर्ष से किया जा रहा है। इस मौके पर हरेराम यादव, संजय यादव, चंद्र भानू यादव, रविश आदि उपस्थित थे।