हुसैनगंज: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीकांत धाम में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू

0
mahashivratri

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा श्रीकांतधाम स्थित बांके बिहारी मंदिर परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शिव पार्वती विवाह कि संगीतमय झांकी प्रस्तुत की जाएगी। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूरा इलाका भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। सुबह से ही मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। काशी से पधारे परम पूज्य करपात्री महाराज के कृपापात्र फलाहारी बाबा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रारंभ किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीे लोक कल्याण के लिए ग्रामीणों द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया जिसमें फलहारी बाबा के सानिध्य में पंडित शैलेंद्र पांडेय द्वारा अभिषेक संपन्न कराया गया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लोक कल्याण के लिए श्रीकांत धाम स्थित बांके बिहारी मंदिर में लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कराया जाता है। बताया कि शुक्रवार को शिव विवाह की झांकी का शुभारंभ पूर्व मंत्री महाराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। मौके पर विंध्याचल पांडेय, मुखिया विजय चौधरी, शशिभूषण पांडेय, अधिवक्ता जय सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ मदन, सुभाष कुमार शर्मा, अजय यादव, अशोक कुमार पांडेय, मैनेजर साह, हरीश साह, संदीप साह, प्रेमनाथ साह उपस्थित आदि थे।