परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के जगदीशपुर सीआरसीसी के अंतर्गत 12 विद्यालयों की शिक्षा समिति का सामुदायिक ई कांटेंट प्रशिक्षण उत्क्रमित मध्य विद्यालय कीलपुर में गुरुवार को संपन्न हो गया। इसमें 12 विद्यालय के प्रधानाध्यापक और समिति के 72 सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय के प्रति सकारत्मक भूमिका निभाने और शिक्षा को बेहतर करना है।
संकुल समन्वयक पुष्पा मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को अपने- अपने विद्यालय में शत-प्रतिशत लागू करें ताकि शिक्षा में गुणवत्ता और इसका स्तर ऊंचा हो सके। बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके। शिक्षा समिति विद्यालय को आगे बढ़ने में अपना योगदान दें। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सरोज देवी, पूर्व समन्वयक हेमंत कुमार मिश्र, अनिरुद्ध प्रसाद जैनेंद्र कुमार सिंह, जय किशोर साह, बैरिस्टर सिंह, दुर्गेश पांडेय, शीला पंडित, अल्पिता मिश्रा, सुरेंद्र राम, असलम अंसारी, कौशल राम, प्रमोद वर्मा, शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुजाता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।