परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दो अलग अलग प्रखंडों में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों व परिजनों ने विद्युत विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग से मुआवजे की मांग की है। मृतकों में एचएच नगर थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव निवासी सुनील महतो व नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी मोहन साह है। घटना के बाद दोनों परिवार में मातम है। मृतकों में शामिल मोहन राजमिस्त्री था जबकि दूसरा सुनील महतो कबाड़ी बिक्री का काम करता था।
11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हुई मौत
एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा नोनियाडीह गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। उसके मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक सुनील महतो (35) बताया जाता है।बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब दो बजे सुनील लघु शंका करने घर से बाहर निकला था तभी जमाई लेने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बुधवार की सुबह लोगों ने शव को देखा। घटना के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना के बाद एमएच नगर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।