परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर सोमवार को पीआरएस काउंटर का लिंक फेल होने के कारण तत्काल स्लीपर व अन्य रिजर्वेशन की बुकिंग नहीं हुई। टिकट नहीं मिलने के कारण टिकट लेने के लिए कतारबद्ध लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। सोमवार की सुबह पीआरएस काउंटर के बारह काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। लिंक फेल होने से नाराज यात्रियों का कहना था कि एक तो पिछले कुछ महीनों से पीआरएस काउंटर पर चार की जगह तीन काउंटर से ही काम चलाया जा रहा है और दो बजे के बाद एक ही काउंटर से टिकट की बुकिंग हो रही है। इस कारण सुबह से लेकर शाम तक टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है और अक्सर लिंक फेल होने से यह परेशानी और बढ़ जा रही है। बता दें कि सोमवार की सुबह लिंक फेल होने के कारण सुबह 10:55 से 11:30 तक और 12:30 से 2 बजे तक टिकट की बुकिंग नहीं हुई। तत्काल टिकट के लिए आए यात्री को बिना टिकट घर जाना पड़ा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
जंक्शन पर पीआरएस काउंटर का दो घंटे रहा लिंक फेल
विज्ञापन