परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी कला गांव में सड़क बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में बात ही बात में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों घायलो को इलाज के लिए दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों के देखरेख में इलाज चल रहा है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि कोडरी कला गांव निवासी साहेब हुसैन का निजी जमीन होकर मस्जिद के पास लोग जाते है. साहेब हुसैन मस्जिद के पास जाने के लिए तीन फीट जमीन रास्ते के लिए दिए है. लेकिन मस्जिद के मौलबी द्वारा साहेब हुसैन से कहा जा रहा है कि आप रास्ते के लिए छह फीट जमीन दीजिए तथा इधर से अपना नाली एवं दरवाजा को बंद कर के दूसरे ओर खोल लीजिए. जिसका विरोध करने पर गांव के मस्जिद के मौलवी एवं फिरोज हुसैन की पत्नी फ़रीदा खातून शरीफ हुसैन जुबैर हुसैन सहित दो अन्य लोगों पर थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग की है. इधर आवेदन मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताए की घायल पीड़ित का आवेदन प्राप्त हो गया है. पूर्व में साहेब हुसैन के द्वारा दी गई आवेदन पर पुलिस घटना की जांच कर चुकी है. लेकिन सोमवार को मारपीट हो जाने पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है.
दारौंदा के कोडारी काला में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में दो घायल
विज्ञापन