सीवान-गोपालपुर मुख्य सड़क मार्ग एसएच 89 पर हुई घटना
परवेज अख्तर/सीवन: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान-गोपालपुर मुख्य सड़क मार्ग एसएच 89 पर कुतुबछपरा के पास दो मई को बाइक व कार के सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के पश्चात् बेहतर इलाज के लिए डाक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया था. गोरखपुर ले जाने के क्रम में घायल युवक की रास्ते में ही मौत हो गई थी. मृतक छाता गांव के निवासी सुरेश साह का 18 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार बताया जाता है. इस मामले में मृतक के पिता सुरेश साह ने स्थानीय थाने में आवेदन देते हुए वाहन संख्या बीआर 01009993 के ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं 3 मई की देर शाम एसएच 89 पर ही गोपालपुर के नजदीक रगड़ टोला के पास बोलेरो चालक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया था.
जिसके कारण बाइक चालक के सिर में गंभीर चोटें लगी थी. उसे इलाज के क्रम में 4 मई को मौत हो गया था. मृतक बड़रम के पाण्डेयपुर टोला निवासी उजागीर राम का 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र राम बताया जाता है. मृतक की पत्नी रानी देवी ने बुलेरो वाहन संख्या बी आर 29 पीए 2388 के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. घटना के बाद दोनों वाहन चालक मौके का लाभ उठा कर वाहन छोड़ कर फरार हो गये थे. जिसे दोनों वाहनों को स्थानीय पुलिस थाने में लाकर जब्त कर दिया था. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि दोनों घटनाओं में दोनों जब्त वाहनों पर आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाही कि जा रही है.