परवेज़ अख्तर/सिवान:- उत्तर प्रदेश से बिहार में लाकर महीनों से शराब तस्करी कर रहे एक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर जी.वी.नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने तरवारा के गंडक नहर के समीप से गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसके पास से 70 पीस फ्रूटी तथा 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के हुलास छपरा गांव निवासी संजीत तिवारी बताया जाता है। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया कि मैं महीनों से उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी बाइक से करते आ रहा हूं।
पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए नए उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को शुक्रवार को जेल भेज दिया। तथा बाइक को जप्त कर पुलिस कागजात की गहन जांच कर रही है।वहीं दूसरी तरफ जी.वी नगर थाना पुलिस ने महीनों से फरार चल रहे उत्पाद अधिनियम के मामले में एक वारंटी को इसी थाना क्षेत्र के रौजा गौर गाँव निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत वारंट जारी के बावजूद यह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।