परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के नौतन स्थानीय नौतन थाना मुख्यालय बाजार नौतन में दो मुर्गा मांस विक्रेता जगह को लेकर आपस मे भीड़ गये। बातों बातो से शुरू होकर दोनों के बीच जमकर मार पीट तथा चाकू बाजी हो गई, जिसमें एक पक्ष के गुलाब मिया दूसरे पक्ष के फिरोज मियाँ चाकू लगने से बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज चल रहा है। दोनों नौतन थाना क्षेत्र नौतन बजार निवासी बताये जा रहे है। दोनो ने थाने में अलग अलग लिखित आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है।
सबसे बडी बात यह है कि लाॅक डाउन रहने के बाद भी पाँच घन्टे के अंदर दो बार मारपीट चाकूबाजी हो गई ।इसकी सुचना पाकर नौतन थाना पुलिस, स्थानीय अंचल अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच कर स्थिति को शांत कराते हुए दोनो पक्ष से थाने मे लिखित आवेदन देने को कहा, वही आधा दर्जन स्थानों पर मुर्गा मांस बेचने के लिए गाडे गये बास बाला को पुलिस बल ने ऊखडवाकर फेंक दिया।
मालुम हो कि लाॅक डाउन के बाद भी नौतन बजार में मुर्गा मांस बेचा जा रहा है । लाॅक डाउन का उल्लंघन कर तथा प्रशासन द्वारा लाख मना करने के बाद भी लोग मानने को तैयार नही हैं और आँख मिचौली कर गाईड लाईन से हट कर लाॅक डाउन की धज्जियाँ उडाई जा रही हैं। प्रशासन से आंख मिचौली कर दुकाने खोली जा रही है । इससे लगता है कि प्रशासन की मौन स्वीकृति इन्हें प्राप्त है ।