परवेज़ अख्तर/सिवान:- सदर अस्पताल का शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच इकाई कायाकल्प के दो सदस्यीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। तय समय पर कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम सदर अस्पताल पहुंची। टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं काफी हद तक व्यवस्थित हो चुकी थी। लेकिन साफ सफाई के मसले पर अस्पताल प्रशासन नहीं बच सका। अस्पताल परिसर में जहां- तहां गंदगी देखकर टीम ने नाराजगी व्यक्त की और सफाई व्यवस्था को ठीक करने को कहा गया। जांच टीम ने सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, नशा मुक्ति वार्ड, प्रसव वार्ड, ओटी, भर्ती वार्ड एवं एसएनसीयू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों के चल रहे उपचार की स्थिति की भी जानकारी ली गई। इस निरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल में चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी। वहीं सभी कर्मी भी आई कार्ड में दिखे। सदर अस्पताल की बेडों पर स्वास्थ्य समिति को चमचमाती चादरें बिछी मिली। मरीज भी खुश थे कि उन्हे अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। रिजनल मॉनीटरिंग ऑफिसर शादान रहमान ने बताया कि सफाई व्यवस्था व अन्य जांच की गई। जांच में 70 प्रतिशत अगर सदर अस्पताल खरा उतरा तो कायाकल्प का अवार्ड मिलेगा। अस्पताल प्रशासन ने 80 प्रतिशत दिया है जांच की जा रही है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक छपरा राजेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।
दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची सदर अस्पताल ,टीम ने नाराजगी जताई
विज्ञापन