परवेज अख्तर/सिवान :- कोविड-19 के कारण हुए लाकडाउन के बाद धीरे-धीरे रेलवे पटरी पर आ रही है। यात्रियों की सुविधाओं को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। इस बीच जंक्शन से यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सफर को लेकर जल्द ही उन्हें दो जोड़ी नई विशेष यात्री ट्रेनें मिलने वाली हैं। बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। 12 सितंबर से पूर्वोत्तर रेलवे से होकर कुल 13 जोड़ी नई विशेष ट्रेने गुजरेंगी जिनमें से दो स्थानीय जंक्शन से होकर भी गुजरेंगी। जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में डिब्रूगढ़ से लालगढ़ दैनिक विशेष व अमृतसर से डिब्रूगढ़ साप्ताहिक है। इधर रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे रोज नई व्यवस्थाओं को देने में जुटी है।
वहीं दूसरी ओर यात्रियों से जुड़ी एक बुरी खबर भी है। रेलवे परिसर स्थित साइकिल स्टैंड पर इन दिनों ताला लटका हुआ है। इससे दूरदराज के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टैंड पर ताला लगने का कारण निविदा की राशि समय से जमा न करना बताया जा रहा है। साइकिल स्टैंड के मालिक ने बताया कि कोविड-19 के कारण स्टैंड में वाहनों का आना-जाना काफी कम हो गया है। पहले जहां प्रतिदिन चार से पांच सौ बाइकें आती थी वहीं अब महज बीस से तीस रखी जा रही हैं।इसका सीधा असर आय पर पड़ा है। रेलवे को लिखे पत्र में कहा गया है कि सामान्य स्थिति होने तक निविदा का केवल तीन फीसदी ही राशि जमा कराया जाए। जबकि रेलवे का कहना है कि निविदा के बाद तय राशि देने के बाद ही स्टैंड को संचालित किया जाए।