गोपालगंज में बकरी के फसल चरने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, मारपीट, कट्टा से फायरिंग

0

गोपालगंज: जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहपट्टी गांव में बकरी के फसल चरने के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़़ गए। इस दौरान लाठी डंडा तथा रॉड से हमला कर एक दंपती सहित चार लोगों को घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान कट्टा से फायरिंग कर दहशत फैला दिया गया। इस घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। दोनों पक्ष के आवेदन पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दहशत फैलाने को फायरिंग

बताया जाता है कि सवनहपट्टी गांव निवासी अशोक पांडेय के खेत में लगी गेहूं की फसल को इसी गांव के निवासी अब्दुल हसन की बकरी चरने लगी। जिसको लेकर दोनोंं पक्ष के लोगों के बीच कहा सुनी होने लगी तथा देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी डंडा तथा रॉड से हमला कर एक पक्ष के अशोक पांडेय, इनके पुत्र विवेक पांडेय तथा दूसरे पक्ष के अब्दुल हसन व इनकी पत्नी शकीला खातून को घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद स्वजनों ने घायलों का रेफरल अस्पताल अस्पताल में इलाज कराया। घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है।

जिसमें एक पक्ष के अब्दुल हसन ने अशोक पांडेय तथा इनके पुत्र विवेक पांडेय को आरोपित बनाया है। वहीं इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष के अशोक पांडेय ने टेनी अंसारी, गुलशन अंसारी, बुलेट अंसारी, अनरुल अंसारी सहित पांच लोगों को आरोपित करते हुए मारपीट कर कट्टा से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष के आवेदन पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।