आंदर में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक मजदूर अंजनी साहनी के खेत में बोरिंग गाड़ने का काम कर रहा था. तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस किया. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक आंदर निवासी शंभू राम का पुत्र चंदन राम है. राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जर्जर तार से हादसा हुआ है. उन्होंने विभाग से मुआवजे की मांग की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूसरी तरफ अंदर रघुनाथपुर सड़क में जमनपुरा गांव के समीप पिकअप की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि असावं थाना क्षेत्र के भिटौली निवासी बच्चा शर्मा का पुत्र प्रभु शर्मा अपनी सास को पहुंचाने के लिए ससुराल जा रहा था. तभी जवनपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें उसकी सास शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि प्रभु शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस दोनों मामलों में पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के दौरान अंदर के पूर्व प्रमुख किशोर गिरि, जितेंद्र ठाकुर, संतोष गिरि सहित अन्य मौजूद थे.