परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई प्रखण्ड के छोटका मांझा में मंगलवार के तड़के सुबह एक घर के दरवाजे के सामने दो फुस की प्लान में आग लगने से जलकर खाक हो गई। पीड़ित व्यक्ति छोटका मांझा के वार्ड संख्या 01 के वार्ड सदस्य है। इस आग लगी का शिकार चंद्रशेखर सिंह ने मैरवा थाने में आवेदन देकर गावँ के तीन लोगों को आरोपित किया है। वार्ड सदस्य चंद्रशेखर सिंह के अनुसार मंगलवार की सुबह पाँच बजे उन्ही के गावँ के सुरेंदर सिंह,राजकिशोर सिंह,और गोलू सिंह आकर उनके पुश की प्लान में आग लगाकर भाग गए।उनके अनुसार पहले से जमीनी विवाद को लेकर यह घटना की गई है। मैरवा थाने की प्रशासन ने बताया कि पीड़ित ब्यक्ति चंद्रशेखर सिंह का आवेदन प्राप्त कर लिया गया है। जाँच के बाद किसी भी दोषी को छोड़ा नही जाएगा।
विज्ञापन