स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर हुए विवाद में दो छात्रा घायल

0
muskan
मुस्कान परवीन

रास्ते में घेर कर भी की गई पिटाई

घटना मध्य विद्यालय चौकी हसन मोतीहाता की

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय चौकी हसन मोती हाता में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब विद्यालय के बेंच पर बैठने के लिए छात्राएं आपस में उलझ गईं। बात धीरे-धीरे बढ़ती गई। इस दौरान एक गुट की छात्राओं ने दूसरी गुट की छात्राओं को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपस्थित शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायल छात्राओं में चौकी हसन निवासी मो. अली टोला गांव की एकरामुल हक की पुत्री गुलशब्बा खातून एवं चौकी हसन बंगरा टोला निवासी जाहिर हुसैन की पुत्री मुस्कान परवीन है, जो दोनों राजकीय मध्य विद्यालय चौकी हसन मोती हाता में आठवीं वर्ग की छात्रा हैं। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल छात्रा गुलशबा खातून ने बताया कि शनिवार को हम प्रत्येक दिन की भांति विद्यालय गई थी तो मेरे ही वर्ग की रानी, अंगुरी एवं चंदा आगे के बेंच पर बैठने के लिए उलझ गई और जैसे ही हम इसका विरोध किए तो रानी, अंगुरी एवं चंदा मुझे मारने-पीटने लगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
gulsabba khatun
गुलशब्बा खातून

बीच बचाव करने पहुंची मेरी सहले मुस्कान परवीन के साथ भी मारपीट की गई, लेकिन मौजूद शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। जब हम दोनों विद्यालय से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे तो रानी, अंगुरी एवं चंदा के पूरे परिवार वालों ने रास्ते में घेर कर हम दोनों की पिटाई की जिससे हम घायल हो गए। हो-हल्ला करने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे गए तब जाकर हम दोनों की जान बच सकी। घायल छात्रा मुस्कान परवीन की मां अरश खातून एवं गुलशब्बा खातून की मां खुदैजा खातून ने कहा कि बच्चों के विवाद में आखिर परिजनों ने घेर कर बेरहमी से पिटाई क्यों की। दोनों घायलों के परिजनों ने कहा कि मारपीट की घटना की अंजाम देने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएगी।