बड़हरिया में दो सेट नामांकन पत्र हुए रद

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव के तहत बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता बृषभानु कुमारी चंद्रा की देखरेख में मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद और पार्षदों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई। इस क्रम में मुख्य पार्षद पद की अभ्यर्थी बिंदा देवी का एक सेट का नामांकन रद किया गया। बता दें कि मुख्य पार्षद प्रत्याशी बिंदा देवी ने सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल की थीद्ध इस प्रकार अब मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों की संख्या 10 रह गई है। वहीं एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार की देख रेख में उपमुख्य पार्षद पत्याशियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। बीपीआरओ सूरज कुमार ने बताया कि 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, इसमें सभी का नामांकन वैध पाए गए। वहीं एआरओ सह जेएसएस कृष्णा कुमार मांझी की देखरेख में वार्ड पार्षदों के नामांकन पत्रों की जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें वार्ड संख्या 13 के अभ्यर्थी सदरुन निशा का एक सेट नामांकन रद किया गया। इस सेट में उनके समर्थक की आयु 21 वर्ष से कम थी। इसलिए उनका नामांकन पत्र रद किया गया। हालांकि सदरुन नेशा ने दो सेट में नामांकन किया था। इधर नामांकन पत्र के गलत होने या सही पाए जाने की असमंजस में अभ्यर्थी घोषणा का दिनभर इंतजार करते रहे। इस मौके पर बीडीओ सह एआरओ प्रणव कुमार गिरि ने घूम-घूम कर सभी टेबुलों का निरीक्षण किया और संवीक्षा कार्य में लगे चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। मौके पर प्रधान लिपिक अशोक कुमार, भरत प्रसाद सिंह, कुमार चित्रांश, हरेराम कुमार, मुरारी प्रसाद, द्वारिका राम, विनय प्रकाश, रवि भूषण, जमील अख्तर, हरेंद्र पंडित, सोनू कुमार मिश्र, रंजीत शर्मा, परमात्मा गिरि, नवीन कुमार, नागेंद्र मांझी आदि उपस्थित थे।