कोरोना कहर: महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के डेडिकेडेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत रविवार को हो गई. एक बार फिर अनुमंडलीय अस्पताल चर्चा में आ गया. पिछले बीस दिनों में अनुमंडलीय में भर्ती, रेफर व बाहरी मरीजों को मिलाकर लगभग 73 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि रविवार को डीसीएचसी वार्ड में भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मौत के बाद परिजनों के मातमी चीत्कार से अस्पताल में कोहराम मच गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अस्पताल इंचार्ज महताब अनवर व प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में सारण जिले के कटोखर गांव के 67 वर्षीय मोजाहिद हुसैन व दो अन्य शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में रेफर व बाहरी मरीज शामिल हैं. डॉक्टर ने बताया कि सभी मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. लेकिन परिजन नहीं ले गए. जबकि मरीजों कि वेंटिलेटर की आवश्यकता थी. मृतकों के शव में पीपीई किट में परिजनों को सौंपा गया. अंतिम संस्कार व दफनाने को ले परिजनों को आवश्यकता के अनुसार पीपीई किट दिया गया. अंतिम संस्कार में कोरोना गाइडलाइन के बारे में बताया गया.