एक महीने के बच्चे सहित दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुन्दीपुर के टोला रंगरौली में बच्चों के विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक महीने के बच्चे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 8 बजे बच्चे खेल रहे थे. उसी खेलने के दौरान दोनों बच्चों में झगड़ा हो गया. झगड़ा के बाद बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के लोग आपस मे उलझ गए. दोनों लोगों में तू तू मैं मैं के बाद मारपीट हो गयी. सिपाही मांझी की पत्नी पूनम देवी ने थाना में आवेदन देकर अपनी ज्येष्ठ साहेब मांझी की पत्नी राधिका देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है.
आवेदन में लिखा है कि हमारी ज्येष्ठ राधिका देवी हमेशा मेरे और मेरे पति को गाली गलौज देती है. मना करने पर लाठी लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ती है. इतना ही नहीं वह हमेशा हमलोगों को घर से निकालती है. इसका विरोध करने पर आज हम लोगों के साथ झगड़ा किया. मेरा एक महीने का बच्चा खटिया पर सोया था, खटिया हटाने के दौरान मेरा बेटा जमीन पर गिर गया. जिसे गंभीर चोट आई है. हम लोगों को ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया गया. जहां इलाज हुआ. पूनम देवी का कहना है कि दरौंदा थाना में आवेदन दे दिया गया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिल गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.