नौ कट्ठा जमीन के लिये लगभग सात वर्षों से चल रहा है विवाद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सादिकपुर में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुयी।इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।घटना को देख उपस्तिथ लोग घटनास्थल से तीतर-बितर हो गए।इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग सदीद तौर पे घायल हो गये है। वही इस घटना में एक महिला को चाकू भी लगी है।चाकू लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। घटना के संबंध में परिजनों में लीलावती देवी ने बताया कि मेरे व पट्टीदारों में पिछले सात वर्षो से नौ कट्ठा तीन धुर जमीन के लिये विवाद चल रहा है.इस विवाद पर हमलोगों ने तीन बार स्थानीय थाना को आवेदन भी दिया है। लेकिन कुछ नही हुआ.सब शांत चल रहा था। सोमवार की अहले सुबह उसी जमीन पर आलू रोपने को ले।दोनो पक्षो में तू -तू मैं हो रही थी.जिसके बाद कुछ लोगो ने समझाया कि आपलोग पंचायती करके आपस मे समझ लीजिये. जिससे सभी लोग शांत होकर अपने अपने घर चले गये.कुछ देर बाद मेरे दरवाजे पर आये व पीछे से मेरे घर के दो लोग संदीप सिंह व बंटी कुमार को मारपीट कर घायल कर दिये।बीच- बचाव करने के लिये आई बेबी देवी को उनलोगों ने चाक़ू मार दिया .बेबी देवी ने अपने आप को बचाने की कोशिश की तो चाकू पेट को छूते हुए बाए हाथ मे लग गयी.जिसके बाद वे लोग फरार हो गये. स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलो को पचरुखी पीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.जहां उनका इलाज चल रहा है।खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी की सूचना नही है।