थाना क्षेत्र के कपिया जागीर गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया जागीर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मछली मारने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका इलाज महाराजगंज पीएचसी में चल रहा है. जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के कापिया जागीर गांव स्थित पोखरा में गांव के श्याबहादुर महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार और दीपक कुमार मछली मार रहे थे. तभी बगल गांव बाल बंगरा के कुछ युवक आकर इन लोगों का मछली जबरदस्ती छीनने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में वाद विवाद होने लगा.
देखते-देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें धर्मेंद्र कुमार एवं दीपक कुमार को चाकू लगने से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सीएससी लाया जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है. दीपक की स्थिति चिंता जनक होने के कारण चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना महाराजगंज थाना को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई है. घायलों के तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.